Mohammed rafi first wife

          Mohammed rafi first song

        1. Mohammed rafi last song
        2. Mohammed rafi - wikipedia
        3. Mohammed rafi children
        4. Mohammed rafi death date
        5. Mohammed rafi - wikipedia!

          मोहम्मद रफ़ी

          मोहम्मद रफ़ी (24 दिसंबर1924-31 जुलाई1980) जिन्हें दुनिया रफ़ी या रफ़ी साहब[1] के नाम से बुलाती है, हिन्दी सिनेमा के श्रेष्ठतम पार्श्व गायकों में से एक थे। अपनी आवाज की मधुरता और परास की अधिकता के लिए इन्होंने अपने समकालीन गायकों के बीच अलग पहचान बनाई। इन्हें शहंशाह-ए-तरन्नुम भी कहा जाता था।[2] मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ ने अपने आगामी दिनों में कई गायकों को प्रेरित किया। इनमें सोनू निगम, मुहम्मद अज़ीज़ तथा उदित नारायण का नाम उल्लेखनीय है - यद्यपि इनमें से कइयों की अब अपनी अलग पहचान है। 1940 के दशक से आरंभ कर 1980 तक इन्होने कुल 5,000 गाने गाए।[2] इनमें मुख्य धारा हिन्दी गानों के अतिरिक्त ग़ज़ल, भजन, देशभक्ति गीत, क़व्वाली तथा अन्य भाषाओं में गाए गीत शामिल हैं। जिन अभिनेताओं पर उनके गाने फिल्माए गए उनमें गुरु दत्त, दिलीप कुमार, देव आनंद, भारत भूषण, जॉनी वॉकर, जॉय मुखर्जी, शम्मी कपूर,शशी कपूर,राजेंद्र कुमार,राज कुमारराजेन्द्र कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, जीतेन्द्र तथा ऋषि कपूरमिथुन चक्रवर्तीगोविंदा के अलावे गायक अभिनेता कि